हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: दो गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर, ये है वजह - gangwar in charkhi dadri

रविवार को दादरी में रविदास कार्यक्रम को लेकर दो गुटों में जबरदस्त लड़ाई हो गई. इस संघर्ष में दोनों गुटों के कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो गुटों में खूनी संघर्ष
दो गुटों में खूनी संघर्ष

By

Published : Feb 2, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:28 PM IST

चरखी दादरी:दादरी शहर के रविदास नगर क्षेत्र में रविदास कार्यक्रम करने को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर चले. इस दौरान एक मकान में आग लगा दी गई और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई.

घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर, देखें वीडियो

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
रविवार दोपहर शहर के रविदास नगर के कुछ युवा रविदास जयंति कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में लात-घुस्से चले और बाद में ईंट व पत्थरों का जमकर प्रयोग किया गया.

पत्थरबाजी के दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की और एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं एक मकान में रखी पराली में भी आग लगा दी गई. आग की लपटें तेज होते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, गाड़ी में सवार 6 युवकों की दर्दनाक मौत

हालांकि, बाद में सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया. संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में एक की गंभीर हलत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. हमले में घायल संजय बुद्धू ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ रविदास जयंति कार्यक्रम करने के लिए मीटिंग कर रहे थे.

इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके बीच पहुंचकर जयंति कार्यक्रम रद्द करने की बात कही. जिसको लेकर कहासुनी हो गई और दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. वहीं पुलिस जांच अधिकारी भीम सिंह ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. दोनों पक्षों को शांत करवा दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों के बयान में आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Feb 2, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details