चरखी दादरी: शहर के पंजाब नेशनल बैंक से एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की नगदी की लूट का मामला सामने आया है. मंगलवार दोपहर दो बच्चे कैश काउंटर से डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए. चोरी की घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
दो बच्चों ने की बैंक में डेढ़ लाख की चोरी
नरेश कुमार लोहारू रोड स्थित पीएनबी बैंक में कैश जमा करवाने आया था. कैश काउंटर पर पैसे जमा करवाने के लिए स्लीप भरने लगा तो वहां खड़े दो बच्चों ने उसका ध्यान भटका दिया. इसी दौरान दोनों बच्चे काउंटर रखे 500 रुपए की तीन पैकेट डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए.
पीएनबी बैंक में डेढ़ लाख की चोरी, देखें वीडियो ये भी जाने- सोहना के एसडीएम कार्यालय में क्लर्क से बंदूक के दम पर लूट, आरोपी फरार
व्यक्ति का ध्यान भटका कर दी घटना को अंजाम
आपको बता दें कि जैसे ही नरेश का ध्यान काऊंटर पर गया तो पैसे गायब था. पैसे चोरी होने की घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया और एक मिनट से भी कम समय में आरोपी बच्चें फरार हो गए. पीड़ित नरेश ने बच्चों का पीछ़ा कर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वे शातिर बच्चे भाग चुके थे. पीडि़त नरेश कुमार ने बताया कि वह दो लाख रुपए की नकदी बैंक में जमा करवाने आया था. दो बच्चों ने उसका ध्यान भटकाकर डेढ़ लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए.
बैंक मैनेजर ने दी ये दलील
वहीं बैंक मैनेजर दिव्य वीर सिंह ने बताया कि बैंक के कैमरों की चोरी की घटना कैद हुई है. पुलिस की बैंक के पास गश्त भी रहती है. ये पीएनबी का मुख्य ब्रांच है जिसके कारण यहां भीड़ ज्यादा रहती है. घटना की शिकायत सिटी पुलिस थाना में दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.