चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग में अनुबंध आधार पर कार्यरत ट्यूबवैल ऑपरेटरों को विभाग द्वारा बिना नोटिस दिए हटा दिया गया. जिसको लेकर ट्यूबवैल ऑपरेटरों (tubewell operators protest charkhi dadri) ने कस्बा बाढड़ा में रविवार को मीटिंग करते हुए रोष जताया. साथ ही निर्णय लिया कि ऑपरेटरों की बहाली व स्थाई करने की मांग को लेकर एक दिसंबर से विभाग के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
वहीं उनके समर्थन में उतरते हुए आम आदमी पार्टी ने अधिकारियों पर राजनीति दबाव में ऑपरेटरों को हटाने का आरोप लगाया. बता दें कि बाढड़ा उपमंडल के जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में अनुबंध आधार पर कई सालों से ट्यूबवैल ऑपरेटर कार्यरत हैं. जिनको पिछले दिनों विभाग द्वारा बिना नोटिस बाहर का रास्ता दिखा दिया. हटाए गए ट्यूबवैल ऑपरेटरों ने प्रधान राजबीर शर्मा की अध्यक्षता में जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी कार्यालय के समक्ष रोष मीटिंग करते हुए नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-चरखी दादरी में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 548 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 2 की मौत