हरियाणा

haryana

चरखी दादरी में 66 ट्यूबवैल ऑपरेटरों को बिना नोटिस दिए हटाया, यूनियन ने प्रदर्शन कर सरकार को दी चेतावनी

By

Published : Nov 28, 2021, 5:53 PM IST

चरखी दादरी में जनस्वास्थ्य विभाग में अनुबंध आधार पर कार्यरत ट्यूबवैल ऑपरेटरों को विभाग द्वारा बिना नोटिस दिए हटा दिया गया. जिसके विरोध में ट्यूबवैल ऑपरेटरों ने सरकार को निश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन (tubewell operators protest charkhi dadri) करने की चेतावनी दी है.

tubewell operators protest charkhi dadri
tubewell operators protest charkhi dadri

चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग में अनुबंध आधार पर कार्यरत ट्यूबवैल ऑपरेटरों को विभाग द्वारा बिना नोटिस दिए हटा दिया गया. जिसको लेकर ट्यूबवैल ऑपरेटरों (tubewell operators protest charkhi dadri) ने कस्बा बाढड़ा में रविवार को मीटिंग करते हुए रोष जताया. साथ ही निर्णय लिया कि ऑपरेटरों की बहाली व स्थाई करने की मांग को लेकर एक दिसंबर से विभाग के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

वहीं उनके समर्थन में उतरते हुए आम आदमी पार्टी ने अधिकारियों पर राजनीति दबाव में ऑपरेटरों को हटाने का आरोप लगाया. बता दें कि बाढड़ा उपमंडल के जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में अनुबंध आधार पर कई सालों से ट्यूबवैल ऑपरेटर कार्यरत हैं. जिनको पिछले दिनों विभाग द्वारा बिना नोटिस बाहर का रास्ता दिखा दिया. हटाए गए ट्यूबवैल ऑपरेटरों ने प्रधान राजबीर शर्मा की अध्यक्षता में जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी कार्यालय के समक्ष रोष मीटिंग करते हुए नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-चरखी दादरी में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 548 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 2 की मौत

इस दौरान ट्यूबवैल आपरेटरों ने सरकार व विभाग अधिकारियों पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते 155 ऑपरेटरों में से 66 को हटा दिया गया. जबकि ये ट्यूबवैल ऑपरेटरों पिछले करीब 15 वर्षों से 4 हजार रुपए में अनुबंध आधार पर कार्यरत हैं. ट्यूबवैल ऑपरेटरों को हटाने से जहां उनके समक्ष रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं वहीं अधिकांश की उम्र ज्यादा होने पर अन्य नौकरियों के फार्म तक अप्लाई नहीं कर पाएंगे.

ट्यूबवैल ऑपरेटरों की यूनियन के प्रधान राजबीर शर्मा व आप पार्टी के हलकाध्यक्ष राकेश चांदवास ने कहा कि ट्यूबवैल ऑपरेटरों को हटाने का वे पूरजोर विरोध करते हैं. अगर 30 नवम्बर तक हटाए कर्मियों को वापस नहीं लिया तो एक दिसंबर को विभाग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details