चरखी दादरी:किसान संगठनों द्वारा 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेल रोकने के कार्यक्रम के दौरान सवारी व मालगाड़ियों पर खास असर पड़ेगा. इस दौरान जहां रेवाड़ी-गंगानगर ट्रेन लेट होगी. वहीं यहां से गुजरने वाली दो दर्जन मालगाड़ियों के पहिए रूकने से झाड़ली पावर प्लांट पर माल भेजने में परेशानी होगी. हालांकि रेलवे व जिला पुलिस द्वारा शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं.
बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 18 फरवरी को चार घंटे तक रेल रोकने का अल्टीमेटम दिया गया है. जिसको लेकर बुधवार को जिलेभर की खापों व किसान संगठनों ने पंचायत करते हुए रेल रोकने की रणनीति बनाई. उनके द्वारा पातुवास-महराणा स्थान पर चार घंटे तक रेलवे पटरी पर धरना दिया जाएगा.
चरखी दादरी में दोपहर में आने वाली ट्रेन होगी लेट ये भी पढ़ें:किसान रेल रोको अभियान को लेकर फतेहाबाद पुलिस की तैयारी पूरी, 500 पुलिसकर्मी तैनात
पातुवास-महराणा में किसान रोकेंगे रेल
पातुवास-महराणा में किसानों द्वारा किए जाने वाले धरने के दौरान यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को रेलवे द्वारा स्थगित किया गया है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो यहां से एक सवारी गाड़ी व दो दर्जन से ज्यादा मालगाड़ियां निकलती हैं. रेल का चक्का जाम होने के कारण ये गाड़ियां प्रभावित होंगी. हालांकि रेलवे व जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:सर्वखाप की अगुवाई में चरखी दादरी में किसान रोकेंगे रेल, बनाई रणनीति
रेलवे पुलिस ने किए हैं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध: रेलवे पुलिस अधिकारी
दैनिक रेल यात्री विकास कुमार ने बताया कि रेल रोकने के कार्यक्रम के दौरान दैनिक यात्रियों के साथ-साथ आमजन को भी काफी परेशानियां होंगी. वहीं रेलवे पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि रेल रोकने के कार्यक्रम को लेकर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. किसी को भी परेशानी ना हो, इसके लिए यात्रियों को अवगत करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला, बोले- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रोकी जाएंगी ट्रेन