हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरीः 36 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, बांटे गए लैपटॉप - चरखी दादरी

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.

laptop

By

Published : Jul 26, 2019, 11:37 PM IST

चरखी दादरी: सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाढड़ा विधायक सुखविंद्र मांढी ने शिरकत की. विधायक ने 10वीं कक्षा में अव्वल आने वाले 36 विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया, जिसमें से 25 छात्राएं शामिल हैं.

36 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, देखें वीडियो

इस दौरान विधायक ने कहा कि बच्चों को असफलता पर भी कभी हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक मेहनत करनी चाहिए. कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सुखविंद्र मांढी ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है. इस प्रतियोगिता के दौर में कठिन मेहनत करने वाले बच्चे ही आगे निकलते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया जा रहा है, जिससे अन्य विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना बनती है, जो सबसे जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details