हरियाणा

haryana

टमाटर उत्पादक किसानों की बढ़ी परेशानी, भूख हड़ताल पर बैठे किसान

By

Published : Jun 14, 2020, 9:24 PM IST

दादरी के मानकावास गांव में टमाटर किसान पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं. रविवार को इन किसानों की आवाज सुनने विधायक सोमबीर सांगवान पहुंचे.

Tomato farmers are protesting in Charkhi Dadri
Tomato farmers are protesting in Charkhi Dadri

चरखी दादरी: कोरोना के चलते जिले में टमाटर किसानों की हालत खराब है. दादरी में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में टमाटर उत्पादक किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार पर सही दाम न देने का आरोप लगाया.

टमाटर किसान परेशान

बता दें कि ये प्रदर्शन जिले के मानकावास गांव में हो रहा है, जहां किसान पिछले 15 दिन से धरना दे रहे हैं. इतना ही नहीं पांच टमाटर किसान भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं. इस दौरान किसानों ने सरकार पर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समधान नहीं हुआ, तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन की शुरूआत करेंगे.

टमाटर उत्पादक किसानों की बढ़ी परेशानी, देखें वीडियो

धरने में पहुंचे विधायक

किसानों के धरने पर विधायक सोमबीर सांगवान पहुंचे थे. यहां विधायक ने किसानों को उनकी मांग को सीएम और कृषि मंत्री के पास पहुंचाने की बात कही और किसानों की मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

किसानों को नहीं मिल रहा उचित भाव

बता दें कि दादरी के दो दर्जन गांवों के टमाटर उत्पादक किसानों को काफी घाटा हो रहा है. धरने की अगुवाई कर रहे भाकियू जिलाध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि लॉकडाउन में किसानों को टमाटर का उचित भाव नहीं मिलने से काफी नुकसान हुआ है और भावांतर भरपाई योजना के तहत भी नुकसान की भरपाई नहीं की गई.

ये भी जानें-सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर भिवानी में धरना जारी

किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो भूख हड़ताल जारी रखते हुए वो धरनों की संख्या बढ़ाते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं धरने पर पहुंचे विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों की जायज मांगों को पूरा करवाने और नुकसान की भरपाई करवाने बारे वे सीएम और कृषि मंत्री से मिलकर समाधान करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details