हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस को शराब के लिए पैसे नहीं दिए...तो कर दी दनादन पिटाई - चौकी इंचार्ज ने भी की मामले की अनदेखी

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पुलिस कर्मचारियों ने एक किसान की पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई के बाद किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी नाक की हड्डी टूट गई और कई जगहों पर चोट के निशान हैं.

पुलिस ने की किसान की पिटाई

By

Published : May 30, 2019, 5:23 PM IST

चरखी दादरी:सेवा, सुरक्षा और सहयोग की बात करने वाली हरियाणा पुलिस जब रक्षक की बजाए भक्षक बन जाए तो आमजन का विश्वास उठना लाजमी है. पुलिस कर्मचारियों ने बीती रात एक किसान से शराब के लिए पैसे मांगे, पैसे नहीं देने पर किसान को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बाद में किसान को गांव से एक किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

शराब पीने के लिए पुलिस ने मांगे रुपए
घायल किसान को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसान राजेश कुमार गांव बधवाना का रहने वाला है. उसने बताया कि बीती रात अपने ट्रैक्टर से खेत का जुताई करने गया था. घर वापस आते समय जिप्सी में बैठे आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और ट्रैक्टर के कागजात मांगे. जब घर से कागज मंगवाने की बात की तो पुलिस कर्मियों ने उससे शराब पीने के नाम पर 500 रुपए की डिमांड की. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर पुलिस कर्मियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया.

पैसे न देने पर पुलिस ने किसान को पीटा
पुलिसकर्मियों की पिटाई के बाद किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी नाक की हड्डी टूट गई और कई जगहों पर चोट के निशान हैं.

जवाब देने से बचते दिखे चौकी इंचार्ज
वहीं इस मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कहकर फोन काट दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details