हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपने प्रेमी के दबाव में आकर महिला ने नाबालिग बेटी की कराई शादी तो हुआ कुछ ऐसा - नाबालिग शादी सास ससुर गिरफ्तार चरखी दादरी

चरखी दादरी में एक मां ने अपने प्रेमी के दबाव में आकर अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर दी. वहीं नाबालिग ने अपने पति पर भी जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है.

the-minor-accuses-her-mother-and-her-mothers-prey-of-coercion-and-rape-on-her-husband-in-charkhi-dadri
शादीशुदा नाबालिग ने अपनी मां पर ऐसे आरोप लगाए कि वकील भी हैरान रह गई

By

Published : Mar 23, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 12:28 PM IST

चरखी दादरी:नाबालिक लड़की ने मां, मां के प्रेमी, उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर जबरन शादी कराने और पति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. बौंदकलां थाना पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत सात के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए मामला रोहतक सिटी थाने में ट्रांसफर कर दिया है.

बता दें कि बौंदकलां थाना अंतर्गत करीब साढे 16 वर्षीय एक किशोरी ने लीगल एडवाइजर एडवोकेट पूनम को अपने बयान दर्ज करवाए हैं. जिसमें उसने बताया कि वह आठवीं तक पढ़ी है उसके पिता की 13 मार्च 2020 को बीमारी से मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद में नवंबर 2020 में उसकी मां उसके परिवार को रोहतक ले गई. यहां हिसार बाईपास पर किराए पर कमरा लेकर वो रहने लगे. उनके साथ ही उनके गांव का लड़का भी रहता था, जिसके साथ उसकी मां के अवैध संबंध हैं.

ये भी पढ़ें:विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटों समेत 35 लोगों पर करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज

नाबालिग ने बताया कि गत 14 फरवरी को उसकी मां, उसके प्रेमी और उसकी पत्नी ने मिलकर नाबालिग लड़की की मर्जी के खिलाफ जिला के गांव निवासी व्यक्ति से उसकी शादी कर दी. इस शादी के लिए उसकी मां ने खर्च के लिए 25000 रुपये लिए थे. 14 फरवरी को वह अपने ससुराल चली गई और 15 फरवरी को उसके पति ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. अगले दिन उसकी तबीयत खराब हो गई. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उससे मारपीट की तो 24 फरवरी को उसकी मां उसे वापस रोहतक ले आई. 8 मार्च को उसकी मां के साथ रहने वाले लड़के का पिता उनके गांव में ले आया. हालत खराब होने पर 9 मार्च को उसकी मां उसे भिवानी ले गई और उसकी मां का प्रेमी वहां पहुंच गया.

ये पढ़ें-बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के एक घंटे बाद बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

नाबालिग लड़की के लीगल एडवाइजर एडवोकेट पूनम को दर्ज करवाए गए बयानों के आधार पर बौंदकलां पुलिस ने उसकी मां, नाबालिग लड़की के गांव का लड़का, लड़के की पत्नी, कालवा गांव के व्यक्ति, नाबालिक लड़की के पति, सास, ससुर के खिलाफ पोस्को एक्ट की धारा बाल विवाह निषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए रोहतक सिटी थाने में मामला भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-सोमवार को चंडीगढ़ में मिले 208 नए कोरोना मरीज, स्कूल-कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद

Last Updated : Mar 23, 2021, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details