चरखी दादरी: एक सप्ताह पहले अध्यापकों और शिक्षा अधिकारियों के बीच हुई मारपीट का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस की ओर से दर्ज की गई दो अलग-अलग एफआईआर के बाद मामला और उलझता जा रहा रहा है. पांच अध्यापकों की गिरफ्तारी के विरोध में जहां अध्यापकों ने कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर डीईओ कार्यालय का घेराव करते हुए रोष (employee organization protest in charkhi dadri) जताया. वहीं शिक्षा अधिकारियों ने अध्यापकों पर बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने का आरोप लगाया. पूरे मामले को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए.
बता दें कि पिछले दिनों अध्यापक यूनियन के कर्मचारियों और शिक्षा विभाग कार्यालय के कर्मियों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य कर्मियों पर मारपीट और मांगे पूरी न करने के आरोप लगाए. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य कर्मचारियों ने भी अध्यापकों पर कई आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज एफआईआर के चलते पुलिस ने पांच अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया. विरोध प्रदर्शन करते हुए अध्यापक संगठनों सहित कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होते हुए सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए शहर में रोष प्रदर्शन ( teachers protest in Charkhi Dadri) किया.