चरखी दादरीः भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव दादरी में वोट की अपील करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे किए और विपक्ष पर निशाना साधा. स्वाति यादव ने कहा कि अब तक जितने भी नेता वोट मांगने आए, सब अपना स्वार्थ पूरा कर चलते बने, किसी को जनता की नहीं पड़ी.
चप्पल-झाड़ू मिलकर करेंगी हरियाणा में भ्रष्टाचार खत्म: स्वाति यादव - loksabha electiobs
जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव ने जेजेपी-आप के गठबंधन के लिए दादरी की जनता से समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि अब चप्पल और झाड़ू मिलकर हरियाणा में भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम करेंगी.
मीडिया से बात करते हुए स्वाति यादव ने कहा कि जो भी नेता यहां से वोट लेकर संसद तक पहुंचे, क्या कभी इस पिछड़े इलाके का विकास करवाया. स्वाति ने कहा कि वो विदेश छोड़कर यहां भ्रष्टाचार खत्म करने आई हैं.
वहीं श्रुति चौधरी को लेकर अजय चौटाला के बयान पर स्वाति ने कहा कि समाज में आगे बढ़ने के लिए ऐसी बातों को छोड़ देना चाहिए. राजनीति में आगे बढ़ने के लिए इस प्रकार की बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए क्षेत्र के विकास और उत्थान की दिशा में कुछ करने की सोचकर आगे बढ़ें. जेजेपी उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता उनके साथ है और वो जीत हासिल करेंगी.