चरखी दादरी: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने संकेत दिए हैं कि आप पार्टी का हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष बदला जा सकता है. राजनीति में कुछ भी संभव है. हालांकि प्रदेशाध्यक्ष निजी कारणों से पार्टी की गतिविधियों में भाग नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पार्टी द्वारा अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा और जहां संभव होगा वहां जीतने वाले को समर्थन करेंगे.
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर पूरे देश का किसान एकजुट है और गणतंत्र दिवस के महापर्व पर पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे. वहीं बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी से कृषि कानूनों को लेकर सरकार को घेरेगी.