हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है: सुशील गुप्ता - sushil gupta charkhi dadri

आम आदमी पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है. ऐसे संकेत राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दिए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है.

sushil gupta aam aadmi party
sushil gupta aam aadmi party

By

Published : Jan 23, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 6:32 AM IST

चरखी दादरी: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने संकेत दिए हैं कि आप पार्टी का हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष बदला जा सकता है. राजनीति में कुछ भी संभव है. हालांकि प्रदेशाध्यक्ष निजी कारणों से पार्टी की गतिविधियों में भाग नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पार्टी द्वारा अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा और जहां संभव होगा वहां जीतने वाले को समर्थन करेंगे.

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है: सुशील गुप्ता

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर पूरे देश का किसान एकजुट है और गणतंत्र दिवस के महापर्व पर पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे. वहीं बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी से कृषि कानूनों को लेकर सरकार को घेरेगी.

ये भी पढे़ं-'आप' नेता राकेश चांदवास ने किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा किसान आंदोलन को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा को इस मामले को लेकर साधूवाद दे रहा हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से आपनी बात रख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल खुद किसानों के साथ हैं और आंदोलन के दौरान लगातार किसानों के धरनों पर पहुंचकर समर्थन दे रहे हैं. इसी कड़ी में आप पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता किसानों की सेवा में लगे हैं और गणतंत्र दिवस पर होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 24, 2021, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details