हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तमिलनाडु में फंसे दोनों छात्र सकुशल दादरी लौटे, डिप्टी सीएम और ओपी धनखड़ का जताया आभार - तमिलनाडू से दादरी लौटे

लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में फंसे दादरी के छात्रों को दो दिन पहले ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तमिलनाडु सरकार से बात कर राशन और खाना-पीना पहुंचाया था. अब ये छात्र सही-सलामत दादरी पहुंच गए हैं.

students reached dadri
तमिलनाडु में फंसे छात्र दादरी लौटे.

By

Published : May 6, 2020, 7:00 PM IST

चरखीदादरी: लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में फंसे दादरी के छात्र डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सहायता से दादरी में पहुंचे. छात्रों ने सीएम और डिप्टी सीएम को ट्वीट कर राशन, खाना और आर्थिक मदद करनी की अपील की थी. जिसके बाद मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. खबर मिलने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तमिलनाडु सरकार से बात कर राशन और खाना-पीना पहुंचाया साथ ही उनके लिए मूवमेंट पास बनाने की अपील भी की .

दादरी के छात्र छात्र अजय कुमार और सचिन बलौदा तमिलनाडू में अप्रेंटिस करने गए थे। इसी दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन के कारण छात्र वहीं फंस गए. खाने-पीने की संकट के बाद उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई. सरकार तक खबर पहुंचने पर डिप्टी सीएम ने उनकी मदद भी की और अब वो सकुशल घर लौट चुके हैं.

क्लिक कर वीडियो देखें

पढ़ें-गुरुग्राम में लगी शराब प्रेमियों की लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीदी शराब

वहीं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी मदद के लिए आगे आए और छात्रों को वापस लौटने के लिए ऑनलाइन 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद की. दोनों छात्र चार दिन की यात्रा करते हुए दादरी पहुंचे. इसके बाद दोनों सीधे सिविल अस्पताल पहुंचे और अपना मेडिकल चैक अप करवाया. इस दौरान चिकित्सकों ने दोनों छात्रों को होम क्वारंटीन कर दिया है.घर पहुंचने के बाद दोनों छात्रों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व मंत्री आमप्रकाश धनखड़ और मीडिया को धन्यवाद कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details