चरखी दादरी:गांव लाडावास में स्कूल की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को वाटर टैंक में नहाने के लिए गये 13 साल के छात्र की डूबने से मौत हो गई. रात को छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तब उसके दोस्तों में घटना की जानकारी दी.
वाटर टैंक में डूबने से छात्र की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया.
वाटर टैंक में डूबने से छात्र की मौत
सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान पर शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.