हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वाटर टैंक में डूबने से छात्र की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया.

वाटर टैंक में डूबने से छात्र की मौत

By

Published : Jun 1, 2019, 5:56 PM IST

चरखी दादरी:गांव लाडावास में स्कूल की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को वाटर टैंक में नहाने के लिए गये 13 साल के छात्र की डूबने से मौत हो गई. रात को छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तब उसके दोस्तों में घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस लाडावास वाटर टैंक पर पहुंचे और वाटर टैंक से पानी को निकालकर शव को बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान पर शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो
यहां बता दें कि 13 साल के अंकित अपने मां के साथ मामा के घर लाडावास में ही रहता था. मृतक के माता-पिता की आपस में कहासुनी चल रही थी तो वो अपनी मां के साथ मामा के घर पर ही रहता था.
क्लिक कर देखें वीडियो
रात को टैंक से निकलवाया गया पानीवाटर टैंक में पानी ज्यादा होने के चलते पहले रात को इंजन और बिजली मोटर से पानी को टैंक से निकाला गया. टैंक में पानी कम हुआ तो ग्रामीणों की मदद से छात्र के शव को बाहर निकवाया गया. जांच अधिकारी एसआई सोमबीर सिंह ने बताया कि शव को वाटर टैंक से बाहर निकलवा लिया गया है. मामले में परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details