चरखी दादरी: चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बिगड़े हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया. जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कोई भी संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत उसकी रिर्पोट शासन को भेजी जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए पुख्ता प्रबंध किए हैं. वहीं ओपीडी में मरीजों की जांच के दौरान चिकित्सकों को मास्क लगाने के निर्देश जारी किए हैं. सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उनको पर्सनल प्रोटेक्शन किट मुहैया कराई गई है. फिलहाल अभी कोरोना वायरस से पीड़ित कोई संदिग्ध जिले में नहीं मिला है.
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बनाया स्पेशल आइसोलेशन वार्ड, देखें वीडियो कोरोना और स्वाइन फ्लू वायरस को लेकर चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. विभाग ने ऐसे संभावित मरीजों की चिकित्सीय जांच के लिए टीम तैनात की है. चिकित्सीय टीम सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों की जांच की जा रही है.
सर्विलांस टीम बनाई जाएगी
प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी होने के साथ ही निर्देश दिया गया है कि जिला अस्पताल पर सर्विलांस टीम बनाई जाए और लगातार स्थिति पर नजर रखी जाए. बुखार से ग्रसित कोई मरीज मिलने पर तत्काल उसकी स्थिति की जांच की जाए.
जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने चिकित्सकों की बैठक लेकर कोरोना वायरस के बारे उचित दिशा-निर्देश जारी किए. सीएमओ ने स्टाफ को निर्देश किया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की स्थिति पर नजर रखी जाए. उनमें बीमारी के लक्षण और उनकी हालत के बारे में लगातार सतर्कता बरती जाए. कोई संदिग्ध बात सामने आने पर तत्काल उसकी सूचना दी जाए.
सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में डाक्टरों को अलर्ट किया है. अस्पताल परिसर में यहां आइसोलेशन वार्ड को तैयार किया गया है. संदिग्ध मरीजों को यहीं भर्ती किया जाएगा. यहीं से जांच आदि कराई जाएंगी. इसके बाद विशेषज्ञ इलाज करेंगे. सीएमएस ने कहा कि कोरोना के संबंध में बैठक करके संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं. उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसाः कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया एडवाइजरी