चरखी दादरी: महिला दिवस के मौके पर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और हत्या कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल हुई मां ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. शव को दादरी के सिविल अस्पताल में लाया गया है. पुलिस द्वारा मृतका के भाई की शिकायत पर सुनील के खिलाफ 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है.
बेटे ने की मां की हत्या
चरखी दादरी जिले के गांव भांडवा में महिला दिवस पर कलयुगी बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतका के भाई सोमबीर ने बताया कि सुमन (50) की शादी दुबलधन निवासी समरसेन से हुई थी. करीब डेढ़ साल पहले समरसेन दुबलधन छोड़कर अपनी ससुराल गांव भांडवा में आ गया था. उसने यहां जमीन भी खरीदी हुई थी.