हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर बेटे ने की अपनी मां की हत्या: मुंह और गर्दन पर किए कुल्हाड़ी से कई वार - बेटे ने मां की हत्या की

बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और हत्या कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल हुई मां ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. शव को दादरी के सिविल अस्पताल में लाया गया है.

Son killed his mother on Womens Day
महिला दिवस पर बेटे ने की अपनी मां की हत्या

By

Published : Mar 8, 2020, 4:18 PM IST

चरखी दादरी: महिला दिवस के मौके पर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और हत्या कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल हुई मां ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. शव को दादरी के सिविल अस्पताल में लाया गया है. पुलिस द्वारा मृतका के भाई की शिकायत पर सुनील के खिलाफ 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है.

बेटे ने की मां की हत्या

चरखी दादरी जिले के गांव भांडवा में महिला दिवस पर कलयुगी बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतका के भाई सोमबीर ने बताया कि सुमन (50) की शादी दुबलधन निवासी समरसेन से हुई थी. करीब डेढ़ साल पहले समरसेन दुबलधन छोड़कर अपनी ससुराल गांव भांडवा में आ गया था. उसने यहां जमीन भी खरीदी हुई थी.

महिला दिवस पर बेटे ने की अपनी मां की हत्या

सोमबीर ने बताया कि शनिवार रात करीब सवा नौ बजे उसका बड़ा भांजा सुनील अपनी मां सुमन की हत्या करके वहां से फरार हो गया. सुमन उन्हें चूल्हे के पास मृत अवस्था में मिली. उसके मुंह और गर्दन पर गहरे जख्म मिले.

आरोपी फरार

बाढड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है. जल्दी ही वो पुलिस की गिरफ्त में होगा. उसके पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें-पूर्व भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सुरेंद्र कौर की संघर्ष की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details