हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों को भटकाने के लिए सरकार कर रही SYL के नाम पर ड्रामा- सांगवान - सोमबीर सांगवान बयान किसान आंदोलन

विधायक व सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन से भटकाने के लिए सरकार एसवाईएल के नाम पर ड्रामा कर रही है.

sombir sangwan charkhi dadri
sombir sangwan charkhi dadri

By

Published : Dec 21, 2020, 1:24 PM IST

चरखी दादरी:निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने भाजपा सरकार पर एसवाईएल के नाम पर ड्रामा करते हुए किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान भटकानें का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि पानी का बंटवारा ट्रिब्यूनल द्वारा किया जाता है जो केंद्र सरकार के अधीन होता है. अगर एसवाईएल का पानी ही देना है तो केंद्र सरकार के माध्यम से हरियाणा का पानी दिलाना चाहिए, लेकिन आपसी भाईचारा खराब करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा रोजाना नए पैंतरें किए जा रहे हैं.

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने भाजपा सरकार पर किसानों को भटकाने का आरोप लगाया है

विधायक चरखी दादरी में जिला मुख्यालय पर आयोजित किसान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. यहां पर सांगवान, फोगाट, चिड़िया, सतगामा, श्योराण खापों सहित जिला बार, किसान, व्यापार मंडल के अलावा राजनीतिक व कई सामाजिक संगठनों द्वारा किसान आंदोलन में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें-आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, टोल वसूली रोकेंगे, शाह ने दिए वार्ता के संकेत

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी संगठनों ने सरकार पर किसानों के साथ अत्याचार करने के आरोप लगाए. साथ ही ये निर्णय लिया गया कि दिल्ली में बार्डर पर किसानों के समर्थन में प्रत्येक गांवों से किसान प्रतिदिन खाद्य सामग्री लेकर पहुंचेंगे और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे.

वहीं विधायक सांगवान ने कहा कि भाजपा के लोग एसवाईएल के नाम पर ड्रामा करते हुए किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने का कार्य कर रहे हैं. आज हरियाणा में एसवाईएल मुद्दा नहीं है बल्कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन को लेकर लोगों को बरगला रही है क्योंकि भाजपा ने भाईचारों को खराब करने का कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. अगर कोई शंका है तो सरकार को चौथा कृषि कानून लाना चाहिए. जब तक किसान आंदोलन चलेगा, लगातार इस क्षेत्र का समर्थन मिलता रहेगा और आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए गोहाना से बड़ी संख्या में निकले किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details