चरखी दादरी: एक तरफ जहां लोगों को कोरोना वायरस का डर सता रही है तो वहीं दूसरी तरफ चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए काफी चक्कर काटने पड़ रहे हैं. लैब में टेक्नीशियन की कमी की वजह से लोगों को टेस्ट कराने के लिए घंटों लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ रहा है.
जिला नागरिक अस्पताल में हालात ऐसे हैं कि मरीजों को मजबूरी में बाहर से टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने लैब टैक्नीशियन के पद खाली होने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.
बता दें कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ओपीडी बंद कर दी गई थी. अनलॉक के पहले चरण में ओपीडी शुरू की गई तो मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी. जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर जांच के लिए खून सहित अन्य प्रकार के टेस्ट के लिए लिख देते हैं. मरीज जब टेस्ट के लिए लैब पहुंचते हैं तो सीटें खाली मिलती हैं.