हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी नागरिक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की कमी, बाहर से टेस्ट कराने को मजबूर मरीज

चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में लैब टैक्नीशियन की कमी की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी मरीजों का टेस्ट नहीं हो पा रहा है.

shortage of lab technician in charkhi dadri civil hospital
चरखी दादरी नागरिक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की कमी, बाहर से टेस्ट कराने को मजबूर मरीज

By

Published : Jul 3, 2020, 2:31 PM IST

चरखी दादरी: एक तरफ जहां लोगों को कोरोना वायरस का डर सता रही है तो वहीं दूसरी तरफ चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए काफी चक्कर काटने पड़ रहे हैं. लैब में टेक्नीशियन की कमी की वजह से लोगों को टेस्ट कराने के लिए घंटों लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ रहा है.

जिला नागरिक अस्पताल में हालात ऐसे हैं कि मरीजों को मजबूरी में बाहर से टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने लैब टैक्नीशियन के पद खाली होने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

चरखी दादरी नागरिक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की कमी, बाहर से टेस्ट कराने को मजबूर मरीज

बता दें कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ओपीडी बंद कर दी गई थी. अनलॉक के पहले चरण में ओपीडी शुरू की गई तो मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी. जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर जांच के लिए खून सहित अन्य प्रकार के टेस्ट के लिए लिख देते हैं. मरीज जब टेस्ट के लिए लैब पहुंचते हैं तो सीटें खाली मिलती हैं.

कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. काफी इंतजार के बाद भी टेस्ट नहीं होने के कारण वो बाहर से टेस्ट करवा रहे हैं. मरीजों ने बताया कि लैब में टेस्ट के लिए कोई स्टाफ ही नहीं है. घंटों इंतजार के बाद भी कोई टेस्ट करने वाला नहीं है.

ये भी पढ़िए:करनाल: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

वहीं सीएमओ डॉ. मंजू कादयान ने बताया कि सिविल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के काफी पद खाली हैं. फिर भी मरीजों को असुविधा ना हो, इसके लिए व्यवस्था कर रहे हैं. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details