चरखी दादरीःराजस्थान के नागौर जिले से दर्जनों चरवाहे अपनी हजारों भेड़-बकरियों के साथ-साथ स्वयं के राशन की तलाश में भटक रहे हैं. लेकिन लगता है लॉकडाउन ने इनके मुंह का निवाला भी छीन लिया है. भूखे प्यासे ये चरवाहे जब दादरी गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने इन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया. इसके बाद ये थके हारे चरवाहों ने खेतों में आसरा ढूंढना चाहा तो किसानों ने वहां से भी उन्हें निकाल दिया.
ग्रामीण दे रहे हैं ठीकरी पहरा
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. ऐसे में एक ओर जहां शहरों में पुलिस नाके लगाकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है तो वहीं गांव में लोग ठीकरी पहरा देकर ग्रामीणों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान किसी को भी बाहर से आने की अनुमति नहीं दी जा रही और यही कारण है कि दादरी में राजस्थान से आए इन चरवाहों को गांव में नहीं घुसने दिया गया.
'जहर खाकर कर लें खुदकुशी'
राजस्थान से आए चरवाहे भंवर सिंह ने कहा कि 'साहब, गांव वाले आगे नहीं जाने देते, भगा देते हैं. वहीं खेतों में अपनी भेड़-बकरियों को चराते हैं तो किसान भगा देते हैं. हम भूखे-प्यासे अपनी दो रोटी का जुगाड़ करने निकले हैं. इससे अच्छा तो हम जहर खाकर खुदखुशी ही कर लें.' चरवाहे भंवर सिंह ने बताया कि करीब दो महीने पहले वो राजस्थान से हरियाणा आए थे. लेकिन यहां आते ही लॉकडाउन लग गया. उन्होंने बताया कि अपनी इस समस्या को अपने सांसद तक पहुंचाया था.