हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: वेतन नहीं मिलने से खफा सीवरमैन्स ने किया प्रदर्शन - safai karamchari protest charkhi dadri

वेतन नहीं मिलने से खफा सीवरमैन्स ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपना वेतन बढ़ाने व दो माह बकाया वेतन की मांग की.

Sewer man protest charkhi dadri
Sewer man protest charkhi dadri

By

Published : Mar 2, 2020, 5:16 PM IST

चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा दादरी शहर के सीवरों की सफाई के लिए अनुबंध आधार पर सीवरमैन्स की नियुक्ति की गई है. सीवरमैन्स ने पिछले दो माह का वेतन नहीं मिलने से खफा होकर विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में धरना दिया और रोष प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे प्रधान रिंकू सिंह ने कहा कि उनका वेतन बढ़ाया जाए और दो माह का बकाया वेतन दिया जाए. अन्यथा वे कार्य पर नहीं जाएंगे और धरने पर लगातार बैठेंगे.

वेतन नहीं मिलने से खफा सीवरमैन्स ने किया प्रदर्शन.

बता दें कि पिछले कई दिनों से सीवरमैन्स लगातार अपना बकाया वेतन देने की मांग कर रहे हैं. फिर भी वेतन ना मिलने के कारण अब सीवरमैन्स धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे सीवरमैन्स ने अब ऐलान कर दिया है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक काम नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details