हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नए मोटर वाहन एक्ट के लिए सेमीनार का आयोजन, रोडवेज कर्मियों को किया गया जागरुक - सीजेएम शिखा यादव ने रोडवेज ड्राइवरों को

केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को लेकर जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दादरी शहर में एक सेमीनीर आयोजित किया गया.

संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 से लोगों को अवगत कराने के लिए सेमीनार का आयोजन

By

Published : Sep 5, 2019, 7:07 PM IST

चरखी दादरी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और रोडवेज विभाग ने संयुक्त रूप से सेमीनार आयोजित कर रोडवेज के ड्राइवरों को मोटर ह्वीकल के नए नियमों के बारे में जागरुक कराया. इस दौरान नियमों को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ कोताही बरतने वाले ड्राइवरों पर भारी-भरकम जुर्माने से भी अवगत कराया.

संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 से लोगों को अवगत कराने के लिए सेमीनार का आयोजन

सेमीनार में मुख्यातिथि पहुंची सीजेएम शिखा यादव ने रोडवेज ड्राइवरों को यातायात नियमों अनुसार ही गाड़ी चलाने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोडवेज ड्राइवर ये बिल्कुल ना समझें कि वो सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो नियमों का उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, नियम सभी के लिए होते हैं.

दादरी बस स्टैंड पर चालक प्रशिक्षण स्कूल में आयोजित सेमीनार में ड्राइवरों को यातायात के नए नियमों बारे जागरूक किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम शिखा यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को लेकर जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं.

जिससे ज्यादा से ज्यादा सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों के अलावा आमजन को नए नियमों बारे जागरूक किया जा सकें. यह अभियान अब स्कूल-कालेजों में भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने यातायात के नए नियमों की जानकारी दी और नए नियमों के उल्लंघन करने पर नए जुर्माने के प्रावधानों के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में बदलाव पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान, 'अबकी बार प्रदेश से बीजेपी बाहर'

वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने भी रोडवेज ड्राइवरों को नए नियमों व उनका पालन नहीं करने पर होने वाले जुर्माना बारे अवगत करवाया. रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रोडवेज का प्रत्येक कर्मचारी प्रण लें कि वह यातायात के नए नियमों अनुसार वाहन चलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details