चरखी दादरी: किसान आंदोलन और उनके दिल्ली कूच करने के मध्यनजर दादरी जिला में डीसी द्वारा जहां धारा 144 लगा दी है वहीं 9 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. जो पुलिस अधिकारियों के साथ जिलेभर में निगरानी रखेंगे. इसके अलावा तीन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को रिर्जव रखा गया है और गांव में टिकरी पैहरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने किसान आंदोलन को देखते हुए कई आदेश जारी किए और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की मीटिंग ली. मीटिंग में डीसी ने स्पष्ट किया कि संबंधित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ अपने-अपने इलाकों में रहेंगे. कहीं भी किसी प्रकार का उग्र प्रदर्शन ना होने दें किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी शांति बनाए रखें. किसानों को अगर कोई ज्ञापन देना है तो वे मौके पर मौजूद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन दे सकते हैं.