चरखी दादरी:कोरोना के बढ़ते पॉजिटीव केसों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. अब दादरी जिले में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान कोई भी घरों से निकलेगा तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा तय समय अनुसार दुकानें रोस्टर के आधार पर खुलेंगी और घरों से निकलने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. लोगों को दुकानों पर जाते समय सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा. अगर कोई नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दादरी डीसी श्यामलाल पूनिया ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी की है. दादरी जिला फिलहाल ऑरेंज जोन में है. जिसको देखते हुए पूरी तरह से एहतिहात बरती जा रही है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक मूवमेंट पास धारकों के लिए कोई राहत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
आवश्यक सेवाओं के अलावा रात को घरों से कोई नहीं निकलेगा. जिले में धारा 144 लगा दी गई है. जिले में 5 या ज्यादा लोग एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. अगर कहीं पर पाचं से ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं तो उनको खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लाकडाउन नियमों का उलंघन करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.