हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: ओवरटेक करते समय गड्ढे में गिरी स्कूल बस, 7 छात्रों सहित कंडक्टर घायल - haryana news in hindi

गांव सांवड़ के पास एक वाहन से ओवरटेक करते समय स्कूल बस गड्ढे में जा फंसी. हादसे के दौरान बस में सवार सात छात्रों सहित कंडक्टर घायल हो गया.

चरखी दादरी
स्कूल बस गड्ढ़ें में उतरी

By

Published : Jan 30, 2020, 3:20 PM IST

चरखी दादरी: दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग पर गांव सांवड़ के पास एक वाहन से ओवरटेक करते समय स्कूल बस गड्ढे में जा फंसी. इस हादसे में बस में सवार सात छात्रों सहित कंडक्टर घायल हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से दो छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. हादसे के समय बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे.

बता दें कि गांव सांवड़ स्थित दिव्य ज्ञान दर्शन स्कूल की बस गांव सौंप-कासनी से बच्चों को स्कूल के लिए लेकर चली थी. बस जब गांव सांवड़ के समीप पहुंची तो एक ट्रक से ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण बस रोड किनारे गड्ढों में जा गिरी. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं. इस हादसे में बस में सवार सात छात्रों सहित बस परिचालक घायल हो गया.

स्कूल बस गड्ढ़े में गिरी, 7 छात्रों सहित परिचालक घायल, देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल से एंबूलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में गांव कासनी निवासी तीसरी कक्षा का जयंत,11वीं कक्षा का रमन और अमन, 12वीं कक्षा की पूजा पिंकी, 10वीं कक्षा का शुभम, 9वीं कक्षा का सुजीत के अलावा परिचालक धर्म सिंह शामिल हैं. सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने जयंत और शुभम की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.

हादसे की सूचना मिलते ही चिकित्सकों की टीम रही तैयार

गांव सांवड़ के पास बस दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार एंबुलेंस मौके पर भेज दी थी और डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया था. सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है. बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. दो बच्चों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

छुट्टी के दिन खुला था स्कूल

हरियाणा सरकार द्वारा घोषित अवकाश के बाद भी स्कूल खुला था. स्कूल बस दुर्घटना होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्री बोर्ड परिक्षाओं का बहाना बनाते हुए पल्ला झाड़ लिया. स्कूल प्राचार्य महावीर प्रसाद ने बताया कि स्कूल का अवकाश था, लेकिन प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों को बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि बस असंतुलन होने से सड़क से उतरी थी. घटना में बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़े- नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की

ABOUT THE AUTHOR

...view details