हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी रच रही किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश, जल्द होगा पर्दाफाश: सतपाल सांगवान - satpal sangwan news

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए साजिश रच रही है. किसान केंद्र सरकार की चाल को समझ चुके हैं.

satpal sangwan on farmers protest
satpal sangwan on farmers protest

By

Published : Jan 29, 2021, 7:45 PM IST

चरखी दादरी:पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों की किसान आंदोलन को समाप्त करने की साजिश का पर्दाफाश होगा और किसानों की जीत सुनिश्चित है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राकेश टिकैत ने किसान धर्म निभाया है उससे साफ है कि किसानों की जीत पक्की होगी और सरकार को कृषि कानून वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा. पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और देशभर के किसान अब दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्ण आंदोलन के जरिए जीतकर ही लौटेंगे.

'बीजेपी रच रही किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश, जल्द होगा पर्दाफाश'

ये भी पढे़ं-जींद: कंडेला खाप ने भी की दिल्ली कूच की तैयारी, आंदोलन को मजबूती देने की कही बात

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि पहले तो केंद्र सरकार ने हरियाणा-पंजाब के आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास किया. इस मामले में वो असफल रहे तो उनके बीच लठ बजवाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा एसवाईएल का मुद्दा बनाया गया. किसान आंदोलन को हर तरह से विफल करने के प्रयास और उनकी साजिश को किसान समझ चुके हैं.

ये भी पढे़ं-अभय चौटाला की किसानों से अपील, 'मैं भी गाजीपुर पहुंच रहा हूं आप भी बड़ी संख्या में आएं'

पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर वो उनके साथ हैं. किसानों पर अत्याचार के खिलाफ राजनीति मायने नहीं रखती बल्कि उनके दुख-दर्द में वे हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़े मिलेंगे. पूर्व मंत्री ने अपने समर्थकों को आह्वान किया कि वो किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और किसानों की जीत सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details