चरखी दादरी: सर्वजातीय फौगाट खाप ने महापंचायत (Sarv jatiye Phogat Khap Maha Panchayat) कर फैसला लिया है कि 26 नवंबर को टिकरी बॉर्डर और 29 नवंबर को संसद घेराव में खाप के प्रत्येक गांवों से हजारों किसान दिल्ली कूच (Farmers March to Parliament) करेंगे. इसके लिए जहां जिले भर की खापों और सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा. वहीं खाप के हर गांव में ड्यूटियां लगाई जाएंगी. साथ ही भाजपा-जजपा नेताओं का आगामी फैसले तक बहिष्कार जारी रहेगा.
दरअसल, चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय फौगाट महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे. करीब दो घंटे तक चली पंचायत में कृषि कानूनों सहित किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की गई. पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि किसानों की सभी मांगों को पूरा करवाने तक संयुक्त किसान मोर्चा के फैसलों अनुसार फौगाट खाप आंदोलन (khap Parliament gherao) में सहयोग करेगी.
मोर्चा के आह्वान मुताबिक खाप के प्रत्येक गांवों से हजारों किसान 26 नवंबर को टिकरी बार्डर के लिए कूच (Farmers March to Parliament) करेंगे. इसके लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर उनको जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जिलेभर की खापों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा. पंचायत में दीनबंधू सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.