चरखी दादरी: किसान व सामाजिक संगठनों ने मिलकर शनिवार को कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर गिरफ्तार किए किसानों की रिहाई नहीं की गई. तो रविवार को सड़कें जाम कर देंगे. साथ ही आंदोलन को बढ़ाते हुए किसानों की रिहाई करवाकर दिल्ली कूच करेंगे.
सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि किसान व अन्य संगठनों ने कृषि अध्यादेशों के विरोध में एकजुट होते हुए रोष प्रदर्शन किया. सभी संगठनों के सदस्यों ने रोष मीटिंग की और किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की.
किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में चरखी दादरी में सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सभी लोगों ने शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए रोष जताया. उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि गिरफ्तार किसानों को जल्द रिहा नहीं किया गया. तो रविवार को बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. इसकी शुरूआत जिले की सड़कों को जाम करके होगी.
वहीं अधिवक्ता संजीव तक्षक ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई नहीं की गई. ऐसे में सभी संगठन एकजुट होकर रविवार को सड़क जाम करेंगे. वहीं किसानों की रिहाई के बाद सभी संगठन दिल्ली कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें:अगर दिल्ली से हरियाणा या हरियाणा से दिल्ली जाना है तो यहां जानिए कौन-से बॉर्डर खुले हैं