हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद के दिन सरकारी विभाग, शिक्षण संस्थानों को नहीं खुलने देंगे, सर्वखाप महापंचायत ने किया फैसला - चरखी दादरी सर्वखाप महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) ने आगामी 27 सितंबर को भारत बंद (Bharat bandh 27 September) का एलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप (sarvkhap mahapanchayat charkhi dadri) की महापंचायत हुई.

sarvkhap mahapanchayat charkhi dadri
sarvkhap mahapanchayat charkhi dadri

By

Published : Sep 24, 2021, 6:01 PM IST

चरखी दादरी:संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) ने आगामी 27 सितंबर को भारत बंद (Bharat bandh 27 September) का एलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखापों (sarvkhap mahapanchayat charkhi dadri) की महापंचायत हुई. महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 27 सितंबर को कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद के दौरान जहां सभी सड़कों को जाम किया जाएगा. वहीं सरकारी विभागों से लेकर स्कूलों को भी बंद करवाया जाएगा.

इसके लिए खापों द्वारा सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिम्मेदारियां लगाई हैं. साथ ही निर्णय लिया कि अगर प्रशासन ने विरोध किया तो वे पीछे नहीं हटेंगे. दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय सर्वखाप की महापंचायत फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. महापंचायत में श्योराण, फोगाट, सांगवान, सतगामा, हवेली सहित विभिन्न खापों के अलावा किसान, सामाजिक व अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के डेढ़ दर्जन गांवों के किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए क्या है मामला

करीब दो घंटे चली महापंचायत में सर्वसम्मति से भारत बंद को लेकर कई निर्णय लिए गए. वक्ताओं ने एकजुट होकर दादरी जिले में भारत बंद पूर्ण रूप से सफल बनाने का आह्वान किया. इस दौरान खापों के साथ-साथ अन्य संगठनों की सभी मार्गों पर निर्धारित अवधि में रोड को जाम करने की जिम्मेदारियां लगाई. वहीं अन्य कमेटियों को शिक्षण संस्थान, सरकारी विभागों के साथ-साथ बाजार बंद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. कमेटियों की एक दिन पहले 26 सितंबर को मीटिंग बुलाकर रणनीति तैयार की जाएगी.

फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. इस संघर्ष में जिलेभर की खापों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का विशेष सहयोग रहेगा. उन्होंने बताया कि भारत बंद के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं और खापों व अन्य संगठनों की जिम्मेदारियां लगाई हैं. सरकारी विभाग, बाजार, शिक्षण संस्थानों को पूर्ण बंद करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान अमेरिका में विरोध प्रदर्शन करें भारतीय : राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details