चरखी दादरी: गांव बौंद कलां की तत्कालीन सरपंच अनिता देवी को भ्रष्टाचार के मामले में टर्मीनेट किया गया था, जिसके बाद सरपंच का पद खाली होने पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में सरपंच पद के लिए पूनम, मोनिका और शकुंतला के बीच तिकोना मुकाबला है.
गांव में बनाए गए तीन मतदान केंद्र
सुबह 8 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ है. गांव में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सुरक्षा की दृष्टि के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. गांव निवासी एडवोकेट अमित पंवार का कहना है कि साल 2016 में हुए चुनाव में अनिता देवी को सरपंच चुना गया था. बाद में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप तय होने पर उनको टर्मीनेट कर दिया गया था. अब उपचुनाव में सरपंच पद के लिए तीन महिलाएं मैदान में हैं.