हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करेंगी खापें, जानें वजह - सांगवान खाप न्यूज

दादरी विधानसभा से विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करने का निर्णय सांगवान खाप 40 की दादरी में हुई मीटिंग में लिया गया. मीटिंग की अध्यक्षता खाप सचिव नरसिंह डीपी ने करते हुए बताया कि उत्तर भारत में पहली बार किसी खाप का प्रधान विधायक बना है. ऐसे में जिलेभर की प्रमुख खापों द्वारा हरियाणा पशुधन बोर्ड के चेयरमैन व विधायक सोमबीर सांगवान को 22 को सांगू धाम पर सम्मानित किया जाएगा.

sangwan khap
दादरी विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करेंगी खापें

By

Published : Dec 14, 2019, 4:46 PM IST

चरखी दादरीः उत्तर भारत में पहली बार खाप प्रधान के विधायक बनने पर विभिन्न खापों द्वारा खाप प्रधान व दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान को सम्मानित किया जाएगा. दादरी विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करने के लिए 22 दिसंबर को कार्यक्रम रखा गया है. सांगवान खाप का कहना है कि सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए सांगवान खाप विशेष अभियान चलाएगी और अन्य खापों के माध्यम से प्रदेश भर में अभियान को पहुंचाएगी.

22 दिसंबर को किया जाएगा सम्मानित
दादरी विधानसभा से विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करने का निर्णय सांगवान खाप 40 की दादरी में हुई मीटिंग में लिया गया. मीटिंग की अध्यक्षता खाप सचिव नरसिंह डीपी ने करते हुए बताया कि उत्तर भारत में पहली बार किसी खाप का प्रधान विधायक बना है. खाप प्रधान सोमबीर सांगवान के निर्दलीय विधायक बनना ऐतिहासिक है जो सांगवान खाप के साथ-साथ खापों के लिए गर्व की बात है. ऐसे में जिलेभर की प्रमुख खापों द्वारा हरियाणा पशुधन बोर्ड के चेयरमैन व विधायक सोमबीर सांगवान को 22 को सांगू धाम पर सम्मानित किया जाएगा.

दादरी विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करेंगी खापें

इसलिए होगा विधायक का सम्मान
उन्होंने कहा कि सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान को जनता ने दादरी का विधायक बनाया है वहीं सरकार ने उन्हें हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का दायित्व सौंपा है. ऐसे में खाप के प्रधान को मिली जिम्मेदारियों के चलते क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए विशेष योगदान होगा. विभिन्न खापों द्वारा खाप प्रधान को सम्मानित किया जाएगा.

खाप चलाएगी जागरुकता अभियान
करीब दो घंटे तक चली सांगवान खाप की पंचायत में कई सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. जिनमें शादी के दौरान वधू को रात 10 बजे से पहले विदा करना, किसी भी समारोह में डीजे पर रोक लगाना व सामाजिक कुरूतियों को समाप्त करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. पंचायत में प्रतिनिधियों ने खाप के फैसलों पर सहमति जताई. वहीं निर्णय लिया कि ऐसे अभियान को प्रदेश भर में चलाने के लिए अन्य खापों का भी सहयोग लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम: CM खट्टर ने किया नेहरू खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने के आदेश

सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा
खाप सचिव नरसिंह डीपी ने पंचायत फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सांगवान खाप हमेशा से ही समाज हित में कार्य करती रही है. खाप की मीटिंग में भी सामाजिक कार्य करने के साथ-साथ खाप प्रधान के विधायक को सम्मानित करने, सामाजिक कुरूतियों को समाप्त करने व शराब ठेकों को गांव से बाहर करने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details