चरखी दादरीः उत्तर भारत में पहली बार खाप प्रधान के विधायक बनने पर विभिन्न खापों द्वारा खाप प्रधान व दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान को सम्मानित किया जाएगा. दादरी विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करने के लिए 22 दिसंबर को कार्यक्रम रखा गया है. सांगवान खाप का कहना है कि सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए सांगवान खाप विशेष अभियान चलाएगी और अन्य खापों के माध्यम से प्रदेश भर में अभियान को पहुंचाएगी.
22 दिसंबर को किया जाएगा सम्मानित
दादरी विधानसभा से विधायक सोमवीर सांगवान को सम्मानित करने का निर्णय सांगवान खाप 40 की दादरी में हुई मीटिंग में लिया गया. मीटिंग की अध्यक्षता खाप सचिव नरसिंह डीपी ने करते हुए बताया कि उत्तर भारत में पहली बार किसी खाप का प्रधान विधायक बना है. खाप प्रधान सोमबीर सांगवान के निर्दलीय विधायक बनना ऐतिहासिक है जो सांगवान खाप के साथ-साथ खापों के लिए गर्व की बात है. ऐसे में जिलेभर की प्रमुख खापों द्वारा हरियाणा पशुधन बोर्ड के चेयरमैन व विधायक सोमबीर सांगवान को 22 को सांगू धाम पर सम्मानित किया जाएगा.
इसलिए होगा विधायक का सम्मान
उन्होंने कहा कि सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान को जनता ने दादरी का विधायक बनाया है वहीं सरकार ने उन्हें हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का दायित्व सौंपा है. ऐसे में खाप के प्रधान को मिली जिम्मेदारियों के चलते क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए विशेष योगदान होगा. विभिन्न खापों द्वारा खाप प्रधान को सम्मानित किया जाएगा.