हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: अब पानीपत फिल्म के विरोध में उतरी सांगवान खाप, बैन लगाने की मांग की - charkhi dadri latest news

सांगवान खाप ने भी पानीपत फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खाप ने फिल्म में महाराजा सूरजमल के दर्शाए चित्रण को हटाने और साथ ही फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की.

sangwan khap protest against panipat movie
पानीपत फिल्म का विरोध

By

Published : Dec 11, 2019, 11:43 AM IST

चरखी दादरी: पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल से संबंधित चरित्र को गलत तरीके से दिखाने पर देशभर में बवाल जारी है. महाराज सूरजमल के वंशज और कई खापों ने इस फिल्म का विरोध किया है. इसी कड़ी में अब सांगवान खाप ने भी पानीपत फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पानीपत फिल्म का विरोध जारी
सांगवान खाप की ओर से प्रेस वार्ता कर ये मांग की गई कि फिल्म में महाराजा सूरजमल के दर्शाए चित्रण को हटाया जाए और साथ ही फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी जाए. सांगवान खाप की ओर से ये भी मांग की गई कि इस तरह की फिल्मों के निर्माण पर रोक लगे और सेंसर बोर्ड फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करे.

पानीपत फिल्म के विरोध में उतरी सांगवान खाप

सांगवान खाप ने किया फिल्म का विरोध
सांगवान खाप के प्रधान और विधायक सोमबीर सांगवान ने खाप पदाधिकारियों से मीटिंग की. मीटिंग में पानीपत फिल्म पर विस्तार से चर्चा की गई. खाप पदाधिकारियों ने एक सुर में फिल्म का विरोध किया.

बाद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सोमबीर सांगवान ने कहा कि ऐसी फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की ओर से तुरंत प्रभाव से रोक लगानी चाहिए. वो खुद भी सीएम से इस बारे में चर्चा कर फिल्म से महाराजा सूरजमल से संबंधित दर्शयों को हटाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर मिलेंगे.

ये भी पढ़िए:IAS अशोक खेमका ने हरियाणा सरकार को घेरा, एंटी करप्शन डे पर हुए कार्यक्रम पर सवाल उठाए

फिल्म पर बैन लगाने की मांग की

सोमबीर सांगवान ने कहा कि दूसरी खापों की ओर से फिल्म के विरोध में होने वाले आंदोलन को सांगवान खाप समर्थन देगी और उनके हर निर्णय पर साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह कि फिल्म भविष्य में नहीं बननी चाहिए, जिनमें देश के महान योद्धाओं की छवि को गलत दर्शाया जाता है. इस तरह की फिल्मों से समाज का ताना-बाना बिगड़ता है और युवाओं में हमारे देश के इतिहास को लेकर गलत संदेश जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details