चरखी दादरी:लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए सांगवान खाप ने शनिवार को पंचायत की (sangwan khap panchayat). पंचायत में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों का साथ नहीं देने का फैसला लिया. गांव का कोई भी व्यक्ति आपराधिक घटना करता है तो उसे पुलिस व प्रशासन के माध्यम से दंडित करवाया जाएगा. इसकी शुरूआत खाप के गांव चरखी से की गई है. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे.
सांगवान खाप के प्रधान व निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में गांव चरखी के मुख्य चौक पर पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि गांव का कोई भी व्यक्ति आपराधिक घटना करता है तो उसका कोई भी ग्रामीण साथ नहीं देगा. साथ ही ऐसे व्यक्ति को पुलिस के माध्यम से दंडित करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-भाजपा ने कांग्रेस पर फोड़ा बीजेपी नेताओं को बंधक बनाने का ठीकरा, ग्रोवर बोले-माफी नहीं मांगी....
पंचायत में लगातार आपराधिक घटनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि गांव के युवा अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं. जिसके कारण युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. ऐसे कई युवा हैं जो पुलिस को चकमा देते हुए अवैध हथियार रखते हैं और घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. ऐसे में सांगवान खाप ने पहल करते हुए सर्वसम्मति से अपराध करने वालों का साथ नहीं देने का निर्णय लिया. साथ ही पंचायत में पहुंचे पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत उनके साथ है.
सांगवान खाप प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से आपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों का साथ नहीं देने का निर्णय लिया है. लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए खाप ने गांव चरखी से शुरूआत की है. पंचायत द्वारा भी पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने वालों को पुलिस के माध्यम से दंडित करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हिसार लाठीचार्ज: थाने में हो रही किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे