हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान छोड़ सकते हैं बीजेपी, बबीता फोगाट को टिकट मिलने से नाराज - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने दादरी विधानसभा से अपने 2014 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार सोमबीर सांगवान की जगह बबीता फोगाट को टिकट दिया है.

सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान छोड़ सकते हैं बीजेपी, बबीता को टिकट मिलने से नाराज

By

Published : Sep 30, 2019, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/चरखी दादरी: विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल जैसे जैसे अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं वैसे वैसे ही कुछ लोगों में खुशी की लहर तो कुछ लोगों में गम का माहौल है. इसी कड़ी में बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सिस्ट में से कुछ लोगों का नाम कटा है तो कई लोग एसे हैं जिन पर बीजेपी ने दोबारा भरोसा दिखाया है.

सोमबीर सांगवान को बीजेपी की लिस्ट में जगह नहीं

भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान को जगह नहीं दी है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोमबीर सांगवान ने चुनाव लड़ा था. जहां वो 41790 वोटों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे थे. बीजेपी ने इस बार दादरी विधानसभा से राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर रहीं बबीता फोगाट को टिकट दिया है.

सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान छोड़ सकते हैं बीजेपी

छोड़ सकते हैं बीजेपी

ऐसी अटकलें लगाईं जा रहीं हैं कि टिकट ना मिलने से नाराज सोमबीर सांगवन बीजेपी छोड़ सकते हैं. बबीता फोगाट को दादरी से टिकट मिलने के बाद सांगवान ने अपने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के बाद सांगवान ने यह निर्णय लिया है. सोमबीर सांगवान ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने बबीता फोगाट को प्रत्याशी बनाकर सांगवान खाप के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी निराश किया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने काटा मंत्री विपुल गोयल और राव नरबीर का टिकट, इन 5 पांच विधायकों का भी पत्ता साफ

बबीता को टिकट से नाखुश

उन्होंने कहा कि मैने 30 वर्षों से समाजसेवा की है और भाजपा में पार्टी से 2014 का चुनाव लड़ते हुए करीब 42 हजार वोट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बबीता को चुनाव में उतारकर पार्टी ने क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को उन्होंने फिर से कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है जहां वो फैसला लेंगे कि पार्टी छोड़ें या राजनीति. इसके साथ ही साथ सांगवान ने कहा कि अगर कार्यकर्ता उनसे किसी अन्य राजनीतिक दल से या फिर निर्दलीय लड़ने के लिए कहते हैं तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details