चरखी दादरीः अंतरराष्ट्रीय पहलवान संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गए. एक रुपए और नारियल के साथ रिश्ता करने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने बड़ी सादगी के साथ अपनी तीसरे नंबर की बेटी संगीता फोगाट की शादी की. वहीं बजरंग पूनिया भी झज्जर जिले के गांव खुड्डन से 21 लोगों की बारात में सिर्फ अपने परिजनों को साथ लेकर संगीता से फेरे लेने पहुंचे.
गांव बलाली में हुए शादी समारोह के दौरान सिर्फ फोगाट फैमिली ही मौजूद थी. दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने बजरंग पूनिया के साथ सात नहीं बल्की आठ फेरे लिए हैं. संगीता-बजरंग ने आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया. इस दौरान नवदंपति ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया. दोनों ने साधारण और पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है.
सादगी भरी शादी
कोरोना महामारी को देखते हुए सिर्फ परिवारिक व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. आने वाले मेहमानों को कोरोना एडवाइजरी अनुसार मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार आह्वान किया गया. महाबीर पहलवान के घर में वरमाला के लिए तैयार किए गए पंडाल में संगीता व बजरंग ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई.