हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ दी थी थाने में शिकायत, जांच में पाई झूठी - गली घोटाल

गली घोटाल झूठी शिकायत देने के मामले में पंचायती राज के एक्सईएन और जेई को आरटीआई एक्टिविस्ट ने एक करोड़ का नोटिस भेजा है.

राकेश चांदवास,आरटीआई एक्टिविस्ट

By

Published : Feb 8, 2019, 8:40 PM IST

चरखी दादरी: गली घोटाल झूठी शिकायत देने के मामले में पंचायती राज के एक्सईएन और जेई को आरटीआई एक्टिविस्ट ने एक करोड़ का नोटिस भेजा है. नोटिस पर कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चांद वास पर थाने में दर्ज मुकदमे के आरोपी कार्यकारी अभियंता धर्मवीर सिंह दहिया और सत्यपाल ने आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चांदवास पर एक लाख रुपये लेने की शिकायत दी थी. जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. आठ महीने तक चली जांच में आरटीआई एक्टिविस्ट पर लगाए आरोप झूठे निकले.

वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश ने बताया कि कार्यकारी अभियंता कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ मैंने एक मुकदमा भ्रष्टाचार का दर्ज करवा रखा है. उस मुकदमे से बचने के लिए कार्यकारी अभियंता धर्मवीर सिंह दहिया और कनिष्ठ अभियंता सत्य पाल ने झूठी शिकायत देकर केस दर्ज करवाया था. जांच में पुलिस अधिकारियों ने शिकायत झूठी पाई जाने पर शिकायत को खारिज कर दिया. जियके बाद मैंने मेरे वकील के माध्यम से दोनों को एक करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है.

बताया जा रहा है कि कार्यकारी अभियंता पंचायती राज धर्मवीर सिंह की अग्रिम जमानत सेशन कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है,जल्द ही उसे सलाखों के पीछे भी जाने का प्रयास किया जाएगा. इसी मामले में 11 फरवरी को हाई कोर्ट में भी सुनवाई होनी है ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details