चरखी दादरी: लॉकडाउन के दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरकार द्वारा निजी बसों के परमिट जारी करने को लेकर कर्मचारी फिर से आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं. रोडवेज कर्मियों ने तालमेल कमेटी के आह्वान पर दादरी बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया.
बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों ने इस महीने में डिपो स्तर पर बैठक करेंगे और आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर विचार करेंगे. इन कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा अपना फैसला वापस नहीं लेने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. रोडवेज कर्मचारियों ने दादरी बस स्टैंड पर इकठ्ठा होकर सरकार और विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया.
रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर गहलोत सरकार पर विभाग के निजीकरण की ओर धकेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि निजी बसों को परमिट देने बाद आमजन की यात्रा सुरक्षित नहीं होगी.