चरखी दादरी: रोडवेज वर्कशॉप में बस को बैक करते समय चपेट में आने से एक प्रशिक्षु की मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं परिजनों की मांग पर मृतक प्रशिक्षु को आर्थिक सहायता व नौकरी का मांग पत्र डिपो प्रबंधन द्वारा डीसी को भेजा गया. इस मामले में जीएम द्वारा बस चालक को निलंबित कर दिया गया है.
दादरी में बस बैक करते समय बस की चपेट में आने से प्रशिक्षु की मौत बता दें कि, वर्कशॉप परिसर में चालक जितेंद्र कुमार बस की वाशिंग करवाने के बाद बैक कर रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहा गांव नांगल निवासी प्रशिक्षु अमन बस की चपेट में आ गया. इस हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत
घटना की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस व डीएसपी हेडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. बाद में परिजनों की शिनाख्त पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया गया.
डिपो प्रधान रणबीर गहलौत ने बताया कि हादसे के समय मृतक फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान बस को बैक करते हुए उसकी चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं रोडवेज जीएम रवीश हुड्डा ने बताया कि बस के चालक को निलंबित करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों की मांग अनुसार मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता व नौकरी को लेकर डीसी को पत्र लिख दिया है.
ये भी पढ़ें:शादी से कुछ दिन पहले ही युवक की सड़क हादसे में मौत