चरखी दादरी:हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं. रोडवेज बेड़े में निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत उतारने के मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात सामने आने पर रोडवेज तालमेल कमेटी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी.
'निचले स्तर के अधिकारियों को फंसा रही सरकार'
रोडवेज तालमेल कमेटी के नागरिक सम्मेलन में फैसला लिया गया कि किलोमीटर स्कीम में करोड़ों रुपए का जो घोटाला सामने आया है, उसमें सरकार निचले स्तर के अधिकारियों को फंसाकर आला अधिकारियों और नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.