हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किलोमीटर स्कीम घोटाला: रोडवेज तालमेल कमेटी ने खोला मोर्चा, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन - हरियाणा सरकार

किलोमीटर स्कीम में हुआ घोटाला अब सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. विजिलेंस की रिपोर्ट में भी सामने आ चुका है कि निजी बसों के साथ कॉन्ट्रेक्ट में बड़ा घोटाला हुआ है. इसी मामले में अब रोडवेज तालमेल कमेटी ने भी सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.

प्रदर्शन करते रोडवेज कर्मचारी

By

Published : Jul 26, 2019, 5:07 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं. रोडवेज बेड़े में निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत उतारने के मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात सामने आने पर रोडवेज तालमेल कमेटी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी.

'निचले स्तर के अधिकारियों को फंसा रही सरकार'
रोडवेज तालमेल कमेटी के नागरिक सम्मेलन में फैसला लिया गया कि किलोमीटर स्कीम में करोड़ों रुपए का जो घोटाला सामने आया है, उसमें सरकार निचले स्तर के अधिकारियों को फंसाकर आला अधिकारियों और नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.

क्लिक कर देखें वीडियो

सम्मेलन के दौरान रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य और रोडवेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि रोडवेज बेड़े में 510 और 190 निजी बसों के अनुबंध मामले में 15 रुपए प्रति किलोमीटर की हेराफेरी सामने आई है. इसमें सरकार ने लीपापोती करते हुए निचले स्तर के अधिकारियों को फंसा दिया और बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है.

'राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन'
अब इस पूरे मामले को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी 20 अगस्त को प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी. अगर सरकार ने फिर भी संज्ञान नहीं लिया तो कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जाने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details