चरखी दादरी:अब हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की विभागीय समस्याएं हर महीने सुनी जाएंगी और उनका समाधान भी विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही किया जाएगा. इस दौरान आमजन की अगर विभाग से संबंधित समस्याएं होंगी तो उसका भी निपटान किया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा डिपो स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा.
दादरी रोडवेज डिपो के जीएम धनराज कुंडू ने लगाया खुला दरबार
बुधवार को नव वर्ष अवसर पर दादरी रोडवेज डिपो के जीएम धनराज कुंडू ने वर्कशॉप परिसर में आयोजित खुला दरबार में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी. डिपो में आयोजित खुला दरबार में कर्मचारियों ने एलटीसी, वेतन विसंगतियां, कच्चे कर्मचारियों को अवकाश देने, मैकेनिक और हैल्परों को सुविधाएं देने संबंधि दर्जनों शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया.