हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर हो सकता है रोडवेज का चक्काजाम, 10 दिसंबर को रोहतक में होगा फैसला - हरियाणा रोडवेज कर्मचारी महासंघ

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी महासंघ (Haryana Roadways Employees Federation) ने आंदोलन का ऐलान किया है. रोडवेज कर्मचारी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर रोहतक में आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे.

Roadways Employees Protest
Roadways Employees Protest

By

Published : Nov 10, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 1:11 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी महासंघ (Haryana Roadways Employees Federation) ने ऐलान किया है कि अगर विभाग के आला अधिकारियों और सरकार ने उनकी 31 सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं किया तो वो फिर से आंदोलन (Roadways Employees Protest) की राह पर जाएंगे. इसके लिए 10 दिसंबर को रोहतक में केंद्रीय कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

रोडवेज कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्रेवाल ने दादरी डिपो में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तालमेल कमेटी ने पिछले दिनों परिवहन मंत्री को 31 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उसकी तरफ अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है. उनकी प्रमुख मांगों में साल 2016 में लगे चालकों को पक्का करना, विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मियों को नियमित करना, साल 1993 से 2002 तक के चालकों को ज्वाइनिंग तिथि से नियमित करना आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- हांसी में धरने का तीसरा दिन आज: किसानों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी मंगलवार की रात

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्रेवाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में डिपो स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. कर्मचारियों से विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया है कि अगर सरकार और विभाग ने कर्मचारियों की 31 सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं किया तो 10 दिसंबर को रोहतक में केंद्रीय कमेटी की मीटिंग में आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 10, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details