चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी महासंघ (Haryana Roadways Employees Federation) ने ऐलान किया है कि अगर विभाग के आला अधिकारियों और सरकार ने उनकी 31 सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं किया तो वो फिर से आंदोलन (Roadways Employees Protest) की राह पर जाएंगे. इसके लिए 10 दिसंबर को रोहतक में केंद्रीय कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
रोडवेज कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्रेवाल ने दादरी डिपो में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तालमेल कमेटी ने पिछले दिनों परिवहन मंत्री को 31 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उसकी तरफ अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है. उनकी प्रमुख मांगों में साल 2016 में लगे चालकों को पक्का करना, विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मियों को नियमित करना, साल 1993 से 2002 तक के चालकों को ज्वाइनिंग तिथि से नियमित करना आदि शामिल हैं.