हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन चरखी दादरी

चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. रोडवेज के कर्मचारी दूसरे विभागों के अधिकारियों की परिवहन विभाग में नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं.

roadways employees protest against government in charkhi Dadri
चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 4, 2020, 3:52 PM IST

चरखी दादरी:दादरी बस स्टैंड परिसर में तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेज के सभी यूनियनों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगुवाई तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बलबीर जाखड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर गहलोत ने की.

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर रोडवेज का निजीकरण करने का आरोप लगाया और पुलिस के साथ साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों की परिवहन विभाग में की गई नियुक्ति का विरोध किया. साथ ही कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों व आम नागरिकों पर दर्ज किए मुकदमों को भी खारीज किया जाए.

चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस बार रोडवेज कर्मचार चुप नहीं बैठेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. सरकार सरकार अगर दूसरे विभागों के अधिकारियों को परिवहन विभाग से नहीं हटाया, तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. जरूरत पड़ी तो कर्मचारी फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे.

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहती है, लेकिन सबसे बड़े भ्रष्टाचारी तो सफेदपोश हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर किसी की गाड़ी का चालान कर दे. तब भी इन सफेदपोशों का फोन आने लगता है. इसलिए सरकार दूसरे विभाग के अधिकारियों को परिवहन विभाग से जल्द से जल्द हटाए.

वहीं रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने बताया कि तालमेल कमेटी द्वारा दूसरे विभागों के अधिकारियों को परिवहन विभाग में लगाने बारे ज्ञापन मिला है. जिसे उचित माध्यम से उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:निकिता तोमर के घर पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम, कहा- 'ये लव जिहाद नहीं, आतंकी जिहाद है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details