चरखी दादरी:सरकार द्वारा हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अब बड़े स्तर पर नई बसों के शामिल करने की योजना चल रही है. जिसके विरोध में बुधवार को चरखी दादरी में रोडवेज की तालमेल कमेटी द्वारा सभी यूनियनों को एकजुट करते हुए साझा मोर्चा बनाकर फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई. साथ ही सरकार को फाइनल अल्टीमेटम देते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया गया है.
हरियाणा रोडवेज की 12 यूनियनों व तालमेल कमेटी ने मिलकर साझा मोर्चा का गठन करते हुए चार कमेटियां बनाकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में बुधवार को साझा मोर्चा के सदस्य ओमप्रकाश ग्रेवाल, नरेंद्र दिनोद व रणबीर गहलौत की अगुवाई में दादरी डिपो में कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में कर्मचारियों ने सरकार पर वायदा खिलाफी व मांगें पूरी नहीं होने का आरोप लगाया है. तालमेल कमेटी व साझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश ग्रेवाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्राइवेट बसों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी की जा रही है.
इसके चलते रोडवेज का निजीकरण होना संभव है. ऐसे में प्राइवेट बसों को हरियाणा रोडवेज विभाग में किसी भी सूरत में शामिल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि साझा मोर्चा रोडवेज विभाग बचाने, नई बसें शामिल करने, पुरानी पेंशन नीति बहाल सहित कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा. रोडवेज की सभी यूनियनें एकजुट हो गई हैं और 22 फरवरी को रोहतक में आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार करने के बाद कई बड़े फैसले लिए जाएंगे, अगर जरूरत पड़ी तो फिर से कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे.