हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी रितु फोगाट 8 नवंबर को करेंगी शादी, 'बेटी बचाओ' के लिए लेंगी आठवां फेरा

अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी रितु फोगाट 8 नवंबर को सोनीपत निवासी सचिन छिक्कारा के साथ शादी (ritu phogat wddding to sachin chhikkara) करने जा रही हैं. शादी में वो बेटी बचाने का आठवां फेरा भी लेंगी.

ritu phogat wedding
ritu phogat wedding

By

Published : Nov 4, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 4:12 PM IST

चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी और दंगल गर्ल बलाली बहनों की छोटी बहन रितु फोगाट 8 नवंबर को सोनीपत निवासी सचिन छिक्कारा के साथ शादी (ritu phogat wddding to sachin chhikkara) करने जा रही हैं. शादी में वो बेटी बचाने का आठवां फेरा भी लेंगी. द्रोणाचार्य अवॉर्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने बताया कि शादी बिना दहेज के होगी. एक रुपये और नारियल के शगुन के साथ सादे समारोह में शादी होगी.

रितु 5 नवंबर से बाण पर बैठेंगी और शाम को महिला संगीत में फोगाट बहनें गानों पर थिकरेंगी. बता दें कि महाबीर फोगाट की चार बेटियों में से गीता, बबीता व संगीता की पहले ही शादी हो चुकी हैं. उनकी छोटी बहन रितु फोगाट की शादी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शादी समारोह गांव से तीन किलोमीटर दूर स्थित महाबीर फोगाट एकेडमी झोझू कलां (mahabir phogat academy jhojhu kalan) में होगा. जिसे सादगी के साथ आयोजित किया जाएगा.

गीता-बबीता व संगीता ने अपनी शादी में आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाने का प्रण लिया था. अब रीतू फोगाट भी आठवां फेरा लेकर बेटी बचाने का प्रण लेंगी. रितु द्रोणाचार्य अवॉर्डी पहलवान महाबीर फोगाट की बेटी है. रितु कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर-23 की सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. साल 2019 में उन्होंने कुश्ती को अलविदा कहकर एमएमए यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (ritu phogat mixed martial arts) ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मेरा सपना भारत के लिए चैंपियनशिप बेल्ट लाने का है: रितु फोगाट

बता दें कि रितु फोगाट एमएमए (mixed martial arts) में करीब 20 मुकाबले जीत चुकी हैं. एमएमए ज्वाइन करने वाली वो देश की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं. द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर पहलवान ने बताया कि रीतू की शादी साधारण तरीके और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगी. पहलवानों के लिए देसी घी का हलवा, सरसों का साग व खीर-चूरमा बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मिनी क्यूबा भिवानी की दो बेटियों ने जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता मेडल, घर पहुंचने पर भव्य स्वागत

रितू फोगाट ने कहा कि उसका मन बाबलू का घर छोड़ने को नहीं है, लेकिन रिती-रिवाज के अनुसार बाबूल का घर छोड़कर पिया के घर जाना होता है. शादी की तैयारियां चल रही हैं और वो अपनी बड़ी बहनों की तरह शादी में आठवां फेरा लेते हुए भ्रूण हत्या के खिलाफ बेटी बचाने का संकल्प लेंगी. गांव बलाली से करीब तीन किलोमीटर दूर झोझू कलां महाबीर फोगाट खेल एकेडमी में 8 नवंबर की शाम 4 बजे सचिन छिक्कारा बारातियों के साथ पहुंचेंगे. शाम 5 बजे लगन और भोज रहेगा. इसमें पारिवारिक, ग्रामीण और रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे. रात को फेरे होंगे और उसके बाद रीतू अपनी ससुराल के लिए विदा होगी.

Last Updated : Nov 4, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details