चरखी दादरी: जिले के लघु सचिवालय में एक क्लर्क द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया (Registry Clerk Bribe Charkhi Dadri) है. क्लर्क का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (clerk bribe video Charkhi Dadri) है. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद चरखी दादरी डीसी प्रदीप गोदारा ने क्लर्क सुरेंद्र सिंह का तहसील में ट्रांसफर कर दिया है. इसके अलावा मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी है.
वहीं शिकायतकर्ता ने क्लर्क को तुरंत सस्पेंड करने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लघु सचिवालय में रजिस्ट्री क्लर्क के पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह द्वारा एक व्यक्ति से रजिस्ट्री नकल की एवज में पैसे लिए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के बाढड़ा हल्का के अध्यक्ष राकेश चांदवास ने इस वायरल वीडियो को एसपी को सौंपा है. इसके अलावा उन्होंने क्लर्क के खिलाफ शिकायत भी दी है.
चरखी दादरी में क्लर्क का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, रजिस्ट्री की नकल देने की एवज में मांगे पैसे ये भी पढ़ें :बिजली कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप, शिकायतकर्ता ने वायरल किया वीडियो
आप नेता राकेश चांदवास ने बताया कि लघु सचिवालय में कार्यरत रजिस्ट्री की नकल देने की एवज में सरेआम सहायक सुरेंद्र सिंह द्वारा रिश्वत ली जा रही है. जबकि रजिस्ट्री नकल की कोई नगद फीस नहीं लगती. उक्त क्लर्क द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया और रजिस्ट्री की नकल देने की एवज में 100 रुपये लिए गए. इस संबंध में डीसी व एसपी को वीडियो सहित शिकायत देते हुए आरोपी को सस्पेंड करने व एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
मामला सामने आने के बाद डीसी ने तुरंत चरखी दादरी एसडीएम विरेंद्र सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया. इसके अलावा क्लर्क का बाढड़ा तहसील में तबादला कर दिया है. वहीं एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त द्वारा संज्ञान लिया है. इस मामले में डीसी द्वारा पत्र जारी करते हुए उनको जांच अधिकारी बनाया गया है. वे मामले की जांच करेंगे और दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App