चरखी दादरी:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरी करने वालों पर पड़ रही है. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आई हैं. अगर बात दादरी शहर की करें तो यहां भी कई संस्थाओं की ओर से झुग्गियों में रहने वालों को दो वक्त का मुफ्त खाना दिया जा रहा है.
झुग्गियों में रहने वाली समीता ने कहा कि हम अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए कोसों दूर से यहां आए थे. कोरोना महामारी की वजह से उनके काम-धंधे बंद हो गए. मजदूरी करने बाहर नहीं जा सकते ऐसे में उनके बच्चे भूखे मर रहे थे, लेकिन कुछ संस्थाएं हैं जो उन्हें हर रोज दो वक्त खाना दे रही है. अगर ये लोग नहीं होते तो उनका परिवार भूखा मर जाता.
लॉकडाउन: गरीबों की मदद को बढ़ रहे हाथ, यहां रेड क्रॉस बांट रही फ्री खाना ये भी पढ़िए:ये धार्मिक संस्था कोरोना मरीजों को घर-घर पहुंचा रही फ्री खाना, सदस्य फोन पर सुनाते हैं श्रीमद्भगवद् गीता
बता दें कि प्रशासन की ओर से भी रेड क्रॉस की मदद से फ्री में खाना वितरित किया जा रहा है. ऐसे गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी दी जा रही है, जिनका काम लॉकडाउन की वजह बंद हो चुका है. डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि रेडक्रॉस की मदद से लोगों को खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अगर इस दौरान किसी भी गरीब आदमी को कोई परेशानी आती है तो वो अपनी परेशानी प्रशासन को बता सकता है ताकि उसकी परेशानी को दूर किया जा सके.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में निशुल्क ऑटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, इन नंबर पर संपर्क कर उठा सकते हैं लाभ