हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'चाचा भतीजे पर टिप्पणियां करने की बजाए मर्यादा में रहकर राजनीति करें अभय' - रंजीत चौटाला नसीहत अभय चौटाला

बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने अभय चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि चाचा-भतीजे पर टिप्पणियां करने की बजाए मर्यादा में रहकर राजनीति करें. ओच्छी राजनीति करने वालों का भविष्य ठीक नहीं.

ranjit chautala on abhay chautala
ranjit chautala on abhay chautala

By

Published : Feb 13, 2020, 10:44 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा की राजनीति में चाचा-भतीजों के बीच जुबानी हमला लगातार जारी है. इसी बीच बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने इनेलो विधायक अभय चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि चाचा-भतीजे पर टिप्पणियां करने की बजाए मर्यादा में रहकर राजनीति करें क्योंकि ओच्छी राजनीति करने वालों का भविष्य ठीक नहीं होता.

उन्होंने कहा कि अभय बहुत छोटा है, राजनीति में घर की बातों को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. ऐसी बातों से बचकर स्वच्छ राजनीति की जानी चाहिए. वहीं उन्होंने बिजली को लेकर कहा कि किसानों को दो घंटे अतिरिक्त बिजली दी जाएगी और 3 माह में व्यवस्था सुधार देंगे.

बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने अभय चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि चाचा-भतीजे पर टिप्पणियां करने की बजाए मर्यादा में रहकर राजनीति करें.

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला दादरी में फौगाट खाप द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि स्व. देवीलाल हम सबके के लिए पूज्यनीय हैं. उनके आदर्शों को लेकर आगे बढ़ते हुए देवीलाल परिवार से विधानसभा में 5 मेंबर पहुंचे हैं जो अब तक देश में रिकार्ड भी है.

ये भी पढ़ें-खबर का असर: सेक्टर 17 की मल्टी लेवल पार्किंग की अव्यवस्थाओं पर चंडीगढ़ नगर निगम ने लिया संज्ञान

मंत्री ने कहा कि स्व. देवीलाल द्वारा बनाई पार्टी ने कभी 87 सीटें जीती थी, लेकिन आज तुच्छ राजनीति के चलते पार्टी को हासिये पर खड़ा कर दिया है. यहीं कारण है कि आज उस पार्टी से सिर्फ एक ही विधायक बन पाया है. बिजली मंत्री ने धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फौगाट खाप द्वारा इस तरह के कार्यक्रम कर पूर्वजों का सम्मान करने की परंपरा शुरू करके आने वाली पीढी के लिए कुछ सीखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के समाज में खापों में विशेष महत्व है. खापों द्वारा होने वाले कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस दौरान मंत्री ने स्वामी ध्याल धाम के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की. कार्यक्रम में विधायक व पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सहित विभिन्न खापों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में छाए श्रीलंकाई हस्त शिल्पी, लोगों को भा रहा नारियल से बना सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details