चरखी दादरी:हरियाणाविधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विधायक बलराज कुंडू को लेकर कहा कि किसी राजनीतिक व्यक्ति पर बिना तथ्यों के आधार पर लांछन लगाना गलत है. आरोपों को तथ्य के आधार पर लगाना चाहिए. अगर विधायक तथ्य पेश करें तो सरकार कार्रवाई करेगी.
निर्दलीय विधायक पर रणबीर गंगवा का बयान
रणबीर गंगवा ने कहा कि यदि निर्दलीय विधायक सरकार से समर्थन वापस लेना चाहता है तो वो उनका अधिकारी क्षेत्र है. उसके लिए विधायक स्वतंत्र है. विधानसभा की ओर से ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि कोई निर्दलीय विधायक समर्थन वापस ले तो कार्रवाई हो.
कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
आपको बता दें कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा दादरी के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को 15 मार्च को हिसार में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का न्यौता दिया और कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा सीएम मनोहर लाल का सम्मान किया जाएगा. इस दौरान इस वर्ग के लिए कई घोषणाएं भी सीएम द्वारा की जाएंगी.