हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने देश के 25 लाख चौकीदारों का अपमान किया- बीजेपी नेता - haryana news

बीजेपी प्रदेश के सभी जिलों में चौकीदार चौपाल का आयोजन करके पार्टी के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास कर रही है. चरखी-दादरी में आयोजित में चौकीदार चौपाल प्रोग्राम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री रामफल ने शिरकत कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

रामफल घिराय, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री, भाजपा

By

Published : Apr 18, 2019, 10:43 AM IST

चरखी दादरी: बीजेपी प्रदेश के सभी जिलों में चौकीदार चौपाल का आयोजन करके पार्टी के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास कर रही है. चरखी-दादरी में आयोजित चौकीदार चौपाल प्रोग्राम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री रामफल ने शिरकत कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि भाजपा किसान प्रकोष्ठ द्वारा अब प्रदेश के सभी जिलों में चौकीदार चौपाल करके कांग्रेस से चुनाव में जीत करके 12 मई को बदला लेगी. क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम को चौकीदार चोर बताकर देश के 25 लाख चौकीदारों का अपमान किया है.

रामफल घिराय, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री, भाजपा

घिराय ने कहा कि आगामी 2022 तक बीजेपी द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने का जो लक्ष्य रखा गया है. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर हाल में पूरा किया जाएगा. इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किसानों के लिए अनेक योजनाएं धरातल पर लागू की गई और इनका असर दिखने लगा है.

रामफल घिराय ने कहा कि सरसों और गेहूं खरीदने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. ई-ट्रेडिंग को लेकर सरकार आढतियों, किसान और खरीद एजेंसियों के बीच का रास्ता निकालने की ओर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की दसों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की जाएगी और किसानों का इसमें भरपूर योगदान रहेगा. आयोजन की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमबीर महराणा ने की. इसमें जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा औ प्रदेश सचिव सतीश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details