चरखी दादरी:हरियाणा को अस्तित्व में आए 54 साल हो चुके हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों को अभी भी पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के 41 फीसदी घरों में आज भी पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है. पेयजल की समस्या से परेशान होकर शुक्रवार को चरखी दादरी के रामनगर गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों ने प्रशासन पर ग्रामीण क्षेत्रों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया.
दरअसल गांव रामनगर के सरपंच राजीव कुमार की अगुवाई में ग्रामीण एकत्रित हो कर बस स्टैंड पर पहुंचे और रोष जताते हुए अवरोध डालकर दादरी-कनीना रोड को जाम कर दिया. जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
पेयजल समस्या को लेकर रामनगर गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पेयजल सप्लाई की मांग को लेकर अड़े रहे ग्रामीण
ग्रामीणों द्वारा जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेयजल समस्या के लिए कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से अरदास लगाई. बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ. तो मजबूरी में उन्हें रोड पर उतरना पड़ा. ग्रामीणों ने मांग की कि उनके गांव में प्रतिदिन पेयजल सप्लाई हो, खारा पानी की सप्लाई बंद हो और जलघर में तैनात कर्मचारियों को बदल दिया जाए.
ये भी पढ़ें:शमशेर सिंह सुरजेवाला की कलम से होगा भूपेंद्र हुड्डा के भविष्य का फैसला- जेपी दलाल
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगे माने जाने के बाद खोला जाम
वहीं करीब एक घंटे बाद जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या का स्थाई समाधान का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया. एसडीओ ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार उन्हें नया ट्यूबवैल लगाकर पानी की सप्लाई कर दी जाएगी.