हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत - rakesh tikait kisan mahapanchayat

7 फरवरी को हरियाणा के चरखी दादरी जिले में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचेंगे.

rakesh tikait kisan mahapanchayat in charkhi dadri
rakesh tikait kisan mahapanchayat in charkhi dadri

By

Published : Feb 4, 2021, 10:51 PM IST

चंडीगढ़/गाजियाबाद:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 7 फरवरी को चरखी दादरी में किसान सभा में पहुंचेंगे. यहां वो कई किसान नेताओं के साथ हजारों किसानों को संबोधित करेंगे. 7 फरवरी को ही नूंह में भी किसान महापंचायत होनी है, लेकिन वहां राकेश टिकैत नहीं जाएंगे.

जींद के बाद दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, देखें वीडियो

बता दें, किसान आंदोलन को 72 दिन हो चुके हैं. तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग पर अड़े किसानों और सरकार के बीच किसी भी बिंदु पर सहमति नहीं बनी है. इसी बीच अब हरियाणा में किसान महापंचायतों का दौर शुरू हो चुका है. आए दिन हर जिले हर गांव में किसानों और खापों की महापंचायतें हो रही हैं. इसका उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा किसान आंदोलन में हिस्सा लें.

ये भी पढे़ं-किसान महापंचायत में बोले टिकैत- अभी कानून वापस की बात की है, गद्दी वापस मांग ली तो क्या होगा

इसी कड़ी में बुधवार को जींद में किसान महापंचायत हुई. कई खापों ने भी इस महापंचायत में हिस्सा लिया. महापंयायत में मुख्य वक्ता के रूप में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित किया. टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है. दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं. संबोधन में राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे.

ये भी पढ़ें-कृषि कानून से देश का भोजन चंद लोगों के गोदाम में चला जाएगा- गुरनाम सिंह चढूनी

राकेश टिकैत ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि 30 लाख लोग दिल्ली के अंदर आंदोलन में शामिल हुए. वहां उस दिन अगर मैंने पानी की जगह आग मांग ली होती तो पता नहीं क्या होता, लेकिन मैंने पानी इसलिए मांगा क्योंकि पानी की तासीर ठंडी होती है. उन्होंने किसानों से कहा कि आप गुस्सा नहीं करेंगे आप अपना गुस्सा हमें दे दे.

ये भी पढ़ें-जींद किसान महापंचायत में गिरा मंच, राकेश टिकैत भी थे स्टेज पर मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details