चरखी दादरी:दादरी शहर के सीसीआई फाटक पर रेलवे अंडरपास का निर्माण काफी समय बाद आखिरकार शुरू कर दिया गया. अब यह अंडरपास यू आकार में बनाया जाएगा, हालांकि दुकानदारों के विरोध के चलते रेलवे अधिकारियों ने अपने पुराने नक्शे को बदलते हुए नये नक्शे अनुसार अंडरपास बनाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर रेलवे द्वारा खुदाई का कार्य शुरू किया गया है, इस दौरान जहां खुदाई को लेकर रेलवे अधिकारी आपस में उलझ गए वहीं दूसरी ओर दुकानदारों के विरोध के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था.
चरखीदादरीः पुल निर्माण के लिए खुदाई कार्य को लेकर आपस में भिड़े रेलवे अधिकारी - खुदाई कार्य को लेकर आपस में भिड़े रेलवे के अधिकारी
सीएम खट्टर द्वारा तीन वर्ष पूर्व दादरी में सीसीआई फाटक पर अंडरपास बनाने की घोषणा की गई थी. घोषणा के काफी समय बाद भी अंडरपास निर्माण को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, जिसको लेकर विधायक राजदीप फौगाट सहित स्थानीय नागरिकों को आंदोलन भी करना पड़ा.
लोगों के अल्टीमेटम को देखते हुए रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया में खुदाई का कार्य शुरू कर दिया, खुदाई कार्य के दौरान रेलवे अधिकारियों के बीच झगड़ा हो गया. काफी देर बाद दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद खुदाई कार्य शुरू किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास के नक्शे में बदलाव किया गया है. अंडरपास को अब यू आकार में बनाया जाएगा. जिससे की दुकानदारों को कोई परेशानी न हो. मनीषा व रणबीर सिंह रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी है, लाइनों के नीचे से रास्ता बनाने के लिए खुदाई करवाई जा रही है.